नूरपुर- देवांश राजपूत
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं के शारीरिक एवम बौद्धिक विकास के लिए हर पंचायत में चरणबद्ध तरीके से खेल मैदान बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
यह जानकारी उन्होंने आज रविवार को नूरपुर विकास खंड के तहत ग्योरा पंचायत में स्थानीय यूथ क्लब द्वारा आयोजित करवाई जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी । इस प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश को प्रगति की राह पर गतिमान बनाने में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में इस महत्वपूर्ण वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे मैदानों के निर्माण के लिए विशेष घटक योजना के तहत 625 खेल मैदानों का निर्माण किया गया है।
राकेश पठानिया ने बताया कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है और खेल-कूद गतिविधियां मनुष्य को स्वस्थ बनाती हैं तथा आपसी प्यार, सदभावना पैदा करती है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर मिलता है वहीं जीवन में तनाव को कम करने में मददगार होती हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत गत चार वर्षों में 300 लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं। जबकि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 10.33 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने हेतू तीन प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किया गया है, जिसके तहत 220 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों, बोर्ड अथवा निगमों में रोजगार प्रदान किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा गुणात्मक आधारभूत खेल ढ़ाचा सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से राज्य में खेलों के आधुनिक अधोसंरचना के लिए 76.81 लाख व्यय किये जा चुके हैं।
वन मंत्री ने बच्चों से नशे से दूर रहने और रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाडियों से अपील करते हुए कहा कि वे खुद नशे से दूर रहते हुए इसकी बुराईयों को लेकर अपने आस-पास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का सक्रिय प्रयास करें।
वन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए गांवों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। इससे पहले यूथ क्लब के प्रधान प्रवीण पठानिया ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा टीमों का परिचय करवाया।
घोषणाएं
उन्होंने क्लब की गतिविधियों के लिए अपनी और से 21 हज़ार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
ये रहे मौजूद
एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएफओ विकल्प यादव, पंचायत प्रधान नरेश सिंह (मोनू), यूथ क्लब के प्रधान प्रवीण पठानिया सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।