बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत बैहल निवासी ने मामला दर्ज करवाया है कि दो युवकों ने उस पर तेजधार तलवार से जानलेवा हमला किया है। स्थानीय लोगों की मदद से वह उनके चंगुल से भागा है और जान बचाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस थाना में हरीश कुमार पुत्र शाम लाल निवासी गांव व डाकघर बैहल नयनादेवी क्षेत्र ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई मोटरसाइल पर 10 फरवरी को स्वाहण से बैहल की तरफ आ रहे थे।
हरीश कुमार ने बताया कि वह रेलवे की कंपनी में मजदूरी का काम करता है और उस समय छोटे भाई के साथ शाम को वापस घर आ रहा था।
इस दौरान दो युवकों रोहित व सोनू निवासी बैहल ने उस प तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने उसके साथ गाली गलौच किया और मोटर साइकल को भी तोड़ दिया। उनके साथ वहां कुछ और लोग भी शामिल थे।
लड़ाई देखकर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने हमें बचाया और फिर वहां से हम भाग कर निकल गए। इस दौरान मेरे साथ मेरा सगा भाई बबलू था। पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।