युवक ने नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बना वायरल करने की दी धमकी

--Advertisement--

युवक ने नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बना वायरल करने की दी धमकी।

शिमला – नितिश पठानियां 

राजधानी में एक युवक द्वारा नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने फेसबुक पर नाबालिग युवती से पहले दोस्ती की और फिर झांसे में लेकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की। युवक ने पीड़िता के पिता को भी वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। मामला शिमला जिला के ननखड़ी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय पीड़िता की वर्ष 2020 में चौपाल निवासी रजत से फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में व्हाट्सएप नम्बरों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बात करने लगे।

पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक जून 2023 में रजत ने युवती को शिमला के ठियोग बुलाया। जहां रजत उसे ठियोग से आगे एक होटल में ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसके बाद वह ननखड़ी आया और एक होम स्टे में कमरा लिया वहां भी रजत ने उसकी सहमति के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने आगे बताया कि 15 नवंबर, 2023 को रजत उसे अपने घर ले गया और जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।

पीड़िता का आरोप है कि रजत ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी दी और वीडियो को डिलीट करने के लिए पैसे मांगने लगा।

तंग आकर उसने मिलने से मना कर दिया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो उसके पिता के व्हाट्सएप पर भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 506 और 6 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपित की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसकी तलाश की जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सहकारिता विभाग में खाली चल रहे 900 पदों को भरने का विचार

शिमला, 04 दिसंबर - नितिश पठानियां  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री...

नाहन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 7 MBBS छात्र निलंबित, 5.25 लाख जुर्माना

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल...