ज्वाली:स्टाफ रिपोर्टर,अनिल छांगू
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परगोड़ के कलरू गांव में आज खनन विभाग ने दविश देकर अवैध खनन करके सरकारी भूमि पर ट्रैक्टरों द्वारा गज खड्ड से रेता निकाल कर लगाए ढेर को नष्ट कर दिया।
वहीं स्थानीय निवासियों ने नाम न छपने की शर्त पर वताया कि एक जगह पर 30 से 40 ट्रैक्टर निकालकर लगाया गया ढेर खनन विभाग ने नष्ट कर दिया जिसका कोई मालिक नहीं वना ।
वहीं दूसरी तरफ दूसरी जगह पर 100 से ज्यादा ट्रेक्टर रेता निकालकर सरकारी भूमि पर रखा गया था उसका मालिक वन जाने पर उसके ढेरों को नष्ट नहीं किया गया जो सम़झ से परे है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर खनन विभाग को कार्यवाही करनी ही थी तो दोनों जगहों का रेता ऩष्ट करना चाहिए था जवकि एक ढेर को नष्ट कर दिया गया व दूसरे ढेर को रहने दिया ।
उन्होंने बताया अगर कार्यवाही करनी ही थी तो दोनों ढेरों को नष्ट क्यों नहीं किया गया । खनन विभाग को संदेह के घेरे में लाते हुए कहा कि जो मौके पर अधिकारी आए थे दूसरी जगह पर लगाए गए रेता मालिक की मिलीभक्त से इस कार्यवाही को अंजाम तो नहीं दिया गया। ताकि भविष्य में जब लोगों को रेता नहीं मिलता है तो उसको ज्यादा मूल्य पर वेचकर मुनाफा कमाया जाए।
लोगों का कहना है कि अबैध खनन वालों ने इस जगह पर स्थित आम के वाग में वडे वडे रेता के बडे़ -बड़े ढेर लगा रखें है जिसकी बजह से आम का वगीचा भी सुखने की कागार पर है जिसकी शिकायत कई वार खनन विभाग मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर कर चुके है पर आज कार्यवाही की गई है जो कि आधी – अधूरी है जिससे किसी षड्यंत्र की वू आ रही है
वहीं जिला खनन अधिकारी कांगड़ा राजीव कालिया से वात करने पर उन्होने वताया कि एक जहां पर ढेर लगाए गए थे वहां पर एक ढेर को नष्ट किया गया है व दूसरे का 10 हजार रूपये का चलान किया गया है उसका प्रति क्यूकमीटर के हिसाव से जूर्माना भी किया जाएगा व दूसरे ढेर को भी नष्ट किया जाएगा।