धर्मशाला, राजीव जस्वाल
मिनी ल्हासा यानी मैक्लोडगंज में दो होटल एसोसिएशनों में से एक होटल एसोसिएशन ने अपने होटल खोल दिए हैं। जबकि दूसरी एसोसिएशन सात जून के बाद होटल खोलेगी। अभी तक जितने भी होटल खुले हैं। उनके संचालकों को अभी पर्यटकों का ही इंतजार है। इसकी वजह यह है कि कोरोना कर्फ्यू ढील का समय केवल पांच घंटे का है और ऐसे में पर्यटकों का इस ओर अभी रूख नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते करीब 26 दिन पहले कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिस कारण सभी होटल बंद थे। हालांकि होटल संचालकों ने तो पहले ही होटल बंद कर दिए थे। अब मौजूदा स्थिति यह है कि जो होटल खुले भी हैं उनमें कोई भी पर्यटक नहीं आ रहा है। वैसे भी हिमाचल का होटल कारोबार पंजाब पर निर्भर है। यहां ज्यादातर पर्यटक पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व चंडीगढ़ से आते हैं और जब तक पूर्णतया अनलॉक नहीं होगा तब तक पर्यटकों का आना न के बराबर ही रहेगा।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के मीडिया प्रभारी डा. विशाल नैहरिया ने बताया कि पहली जून से होटल तो खोल दिए गए हैं, लेकिन पर्यटक नहीं हैं। उधर, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा के मुताबिक 7 जून के बाद ही होटल खोले जाएंगे, क्योंकि अभी तक होटल संचालक सरकार की एसओपी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि होटल स्टाफ को बुलाना शुरू कर दिया है।