मेडिकल कॉलेज में स्थानीय शरारती तत्वों ने मचाया हुड़दंग, मारपीट का मामला हुआ दर्ज

--Advertisement--

मेडिकल कॉलेज में स्थानीय शरारती तत्वों ने मचाया हुड़दंग, मारपीट का मामला हुआ दर्ज

नेरचौक – अजय सूर्या 

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया. यह हमला कॉलेज परिसर में उस समय हुआ जब रात की ड्यूटी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक अस्पताल और कॉलेज परिसर के बाहर टहल रहे थे।

हमलावर कार में आए थे और मरीज बनकर कॉलेज परिसर में घुसे, और अपनी गाड़ियों में चक्कर काट रहे थे तो इसी बीच प्रशिक्षु चिकित्सकों ने उन्हें पकडा और पूछा के आप यहाँ क्यूँ घूम रहे हो तो इसी बीच छोटी सी बात बहस में बदल गयी तो उन्होंने प्रशिक्षु चिकित्सकों की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले के दौरान, प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि छह अन्य फरार हो गए।

घटना से गुस्साए प्रशिक्षुओं ने हमलावरों की गाड़ियां तोड़ दीं। घटना की सूचना मिलते ही एस पी मंडी साक्षी वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों महिला प्रशिक्षु चिकित्सकों के छात्रावास और रेसिडेंशियल चिकित्सकों के एरिया में दो गाडियों में लगभग छह से सात लोग आए थे।

सभी शरारती तत्वों की पहचान कर हिरासत में ले लिया है। उनमे से एक हमलावर अभी भी गायब है। सुरक्षा की इस चूक के बाद सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर दिया है। बल्ह पुलिस ने धारा 332,351,352,126 3(5) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने छह आरोपियों 29 वर्षीय अमन, 24 वर्षीय लोकेश ठाकुर, 34 वर्षीय अमित शर्मा, 27 वर्षीय नवीन ठाकुर, 27 वर्षीय अंकुश शर्मा, 36 वर्षीय नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी बल्ह क्षेत्र के राजगढ़ के रहने वाले हैं तथा सातवें की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लड़के लोकल है तथा उनमें से एक लड़का अस्पताल में वार्ड बॉय भी बताया जा रहा।

प्रधानाचार्य के बोल

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने कॉलेज कैम्पस में आये और हुड़दंग मचाया प्रशिक्षु चिकित्सकों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

सुरक्षा पर उठाए सवाल

नेरचौक मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर हुए हमले के बाद सीनियर तथा जूनियर चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। घटना के बाद चिकित्सकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और वे प्रशासन तथा कालेज प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा

डीएसपी हैडक्वार्टर देवराज ने बताया कि शनिवार रात मेडिकल कालेज नेरचौक से थाना बल्ह में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हुड़दंगबाज दो गाडिय़ों में सवार लोग कालेज के रेजिडेंशियल एरिया में जोर-जोर से गाने बजाते हुए चक्कर काट रहे थे, जिनकी मेडिकल कालेज के छात्रों व सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहसबाजी व मारपीट हुई है। हमले में एक प्रशिक्षु छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मेडिकल कालेज में ही उपचार दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...