मुद्रिका बस सेवा को पुन: चलाने की मांग

--Advertisement--

रिवालसर/मंडी – अजय सूर्या

बल्ह विधान क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी द्वारा विधान सभा में परिवहन मंत्री से माँग की है कि मण्डी से वाया खांदाला, स्टोह, राजगढ, कुम्मी से होकर मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए जो मुद्रिका बस सेवा चलती थी। उसे यात्रियों की उपलबधता के न होने से बन्द किया गया है। उसे पुन: चलाया जाए।

इसी तरह जो बस सेवा रिवालसर से नैना देवी मन्दिर के लिए वाया गुदाहन, डोह सरकीधार से होकर नैना देवी मन्दिर के लिए चलती थी इसे भी मार्ग के ठीक न होने के कारण बन्द किया गया था। उसे भी विधायक द्वारा शीघ्र चलाने के लिए मांग की है।

विधायक के प्रश्न संख्या-539 के जवाव में प्रदेश शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला हल्यातर के भवन के निर्माण के लिए 21 लाख रुपए, रा. मा. पाठशाला दसेहड़ा के भवन के लिए 22 लाख रुपए, बरस्वान के लिए 21 लाख और गलमा स्कूल के लिए 28 लाख, सिध्यानी स्कूल के लिए 11 लाख की स्वीकृती हो गई और चौकी चन्दाहण पाठशाला भवन निर्माण के लिए निर्माण कार्य का एस्टिमेट अभी तक प्राप्त नही हुआ है।

यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी के सवाल के जवाव मे दी । इसी सवाल मे शिक्षा मंत्री ने विधायक को बताया की राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुम्मी के भवन निर्माण के लिए 4 लाख की राशि अधिशाषी अभियन्ता नेर चौक को जारी कर दी गई है।

राजकीय उच्च पाशाला सरकीधार के भवन निर्माण के लिए वित्त वर्ष 23-24 में 3 लाख रुपए वजट में प्रावधान किया गया है। जबकि इस भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा कुल 1,39,68000 रुपए की प्रशास्नीक स्वीकृती की गई है।

विधायक के प्रश्न-564 के जवाब मे लोक निर्माण विभाग मंत्री ने विधायक को बताया कि एन, एच. -21 के रख रखाव के लिए रानी वाई से चक्कर तक राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा 690-18 लाख रुपए का एस्टिमेट बनाकर स्वीकृती के लिए प्राधिकरण को भेजा गया है स्वीकृती मिलते ही उच्च मार्ग के रख रखाव का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...