बस स्टैंड चंबा में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह, वन मंत्री राकेश पठानिया करेंगे अध्यक्षता
चंबा, 29 जून – भूषण गुरुंग
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 30 जून (वीरवार) को धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा महिलाओं को राज्य के भीतर परिचालन वाली निगम की साधारण बसों के किराये में 50% छूट योजना के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित होने वाले नारी को नमन के राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण को चंबा में एलईडी वाल के माध्यम से दिखाया जाएगा ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड चंबा में किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। कार्यक्रम में महिलाओं को फूल देकर सम्मानित भी किया जाएगा।