मिनी हरिद्वार ज्वाली में डूबा 35 वर्षीय व्यक्ति, लोगों की मुस्तैदी से बची जान।
ज्वाली – अनिल छांगु
मिनी हरिद्वार ज्वाली में बाद दोपहर अजीत कुमार उर्फ मुन्ना (35) पुत्र शाम सिंह निवासी परौल (फतेहपुर) रेलवे पुल के पिल्लर के पास नहा रहा था कि एकदम से दलदल में धंसने से पानी में डूब गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई।
पास खड़े युवकों ने पुल के पिल्लर के पास एक व्यक्ति के डूबने का शोर मचाया तथा स्थानीय लोगों ने डुबकियां लगाकर उसे बाहर निकाला तथा एंबुलेंस के माध्यम से ज्वाली अस्पताल में भेज दिया गया।
नायब तहसीलदार ज्वाली तारा चंद शर्मा भी अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई तथा जांच शुरू कर दी।
सिविल अस्पताल ज्वाली में उपचार के बाद उसे टांडा के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह के बोल
एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस को जगह-जगह तैनात किया हुआ है लेकिन कुछ लोग मान नहीं रहे और दूसरी तरफ से नहाने के लिए उतर रहे हैं इसलिए यह हादसा पेश आया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को अब सख्त निर्देश दे दिया है कि अगर आपको कोई भी व्यक्ति गहरे पानी की तरफ जाता हुआ दिखता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।