नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सुरियां में मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन कुमारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनिया और सीएचओ रुचिका चौधरी ने बच्चों को संबोधित किया।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद ने कहा कि मासिक धर्म स्वास्थ्य एक मानवाधिकार मुद्दा है, न कि केवल स्वास्थ्य का मुद्दा है। हर किसी को शारीरिक स्वायत्तता का अधिकार है। मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर की देखभाल करने की क्षमता इस मौलिक स्वतंत्रता का एक अनिवार्य हिस्सा है।
हमारे देश मे करोड़ों लोगों के पास मासिक धर्म उत्पादों और मासिक धर्म स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त सुविधाओं तक पहुंच नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का विषय है: “एक साथ मिलकर पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड के लिए।”
स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन कुमारी, सोनिया और रुचिका चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, हमें अपनी निजी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम बीमारियों से बच सके। यदि किसी बच्चे को कोई समस्या आती है तो इसके बारे में अपने माता, बड़ी बहन जा हमारे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बात करें, ताकि समस्या का निदान किया जा सके।
इसमें हमें घबराने या शरमाने की जरूरत नहीं है, खुलकर बात करें। मासिक धर्म के दिनों में अपने खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें। बैलेंस डाइट ले फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, घर में उपलब्ध खाना खाएं और स्कूल में दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की गोलियां विशेष तौर पर ले ताकि हर महीने शरीर में जो खून की कमी होती है, उसे बचा जा सके।
प्रदेश सरकार स्कूल में बच्चों को नैपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उनका प्रयोग करें और उनको डिस्पोज आफ करने के लिए स्कूल में जो निश्चित स्थान है, वही पर डिस्पोज करें।
स्कूल प्रिंसिपल हरभजन सिंह सोहल ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए हुए स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद और उनकी टीम का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रवक्ता निर्दोष शर्मा अर्चना भारद्वाज केवल कृष्ण तथा अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।