हिमखबर डेस्क
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), जम्मू और कश्मीर शाखा कार्यालय (जेकेबीओ) ने बीआईएस-जेकेबीओ के निदेशक एवं प्रमुख तिलक राज एवं आशीष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में स्कूल के मानक क्लब द्वारा एक दिवसीय स्टैंडर्ड राइटिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसमें करीब 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिसमे राजेश्वर सलारिया पूर्व उप जिला शिक्षा अफसर जोकि बी आई एस मेंटर भी है ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और बच्चों को इनाम बांटे। इस मौके उन्होंने बच्चों को बताया कि उनको भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर चीजों को खरीदना चाहिए और समाज को जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, बीआईएस वेबसाइट की विशेषताएं, भारतीय मानकों के मुफ्त डाउनलोड के लिए अपने मानक पोर्टल और बीआईएस केयर ऐप को उदाहरणों के साथ प्रतिभागियों को प्रदर्शित किया गया, जिसके बाद विभिन्न प्रकार के विषयों पर मानक लेखन पर कक्षा/समूह गतिविधि हुई।
स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन में लवप्रीत प्रथम, तनिषेक और हिमांशु द्वितीय, आंचल और लोकेश तृतीय और दानिश को सांत्वना पुरस्कार नकद इनाम के तौर पर दिए गए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ता,बी आई एस मेंटर स्कूल विदुषी महाजन,सुरिंदर ठाकुर,कौशल कुमार,अमित महाजन,भवानी ठाकुर और नवनीत कुमार भी मौके पर मौजूद थी।