कांगड़ा- राजीव जसवाल
सिद्ध शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी पिंडी पर चढ़ाया गया मगर आज सुबह उतार दिया जाएगा इस कार्य में लगे पुजारी अनुपम शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे माता की पिंडी से माखन उतारने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके उपरांत इसे प्रसाद के रूप में लोगों में बांटा जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया है कि मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी मकर सक्रांति पर ग्रेट मंडल पर्व का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि 7 दिन तक चलने वाले घृत मंडल पर्व में 30 कुंटल देसी घी और मेवों से माता की पिंडी का शृंगार किया गया था इसके लिए देसी घी को ठंडे पानी से 101 बार धोकर माखन तैयार किया जाता है।