माकपा क्षेत्रीय कमेटी भाजपा द्वारा स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों को रैलीयों में बुलाना निंदनीय

--Advertisement--

माकपा क्षेत्रीय कमेटी भाजपा द्वारा स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों को रैलीयों में बुलाना निंदनीय

बाली चौकी – अजय सूर्या 

माकपा क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी चौकी सरकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय से आदेश करते हुए स्वयं सहायता समूह, महिला मंडलों को भाजपा की रैलियों में बुलाना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। प्रदेश में आजकल कांग्रेस की सरकार है परंतु विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी अभी भी खुलकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए भाजपा के लिए सरकारी धन और बल का दुरुपयोग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कल वाली चौकी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (भाजपा) की रैली थी। खंड विकास कार्यालय से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को खंड कार्यालय में आने का निमंत्रण दिया गया जबकि असल में खंड विकास कार्यालय के नाम पर महिलाओं को भाजपा की रैली के लिए बुलाया गया था। इसलिए माकपा सरकारी तंत्र के द्वारा एक पार्टी विशेष के लिए काम करने पर गहरी चिंता व्यक्त करती है।

साथ ही कांग्रेस सरकार की लापरवाही और पंगु तंत्र पर भी चिंता प्रकट करती है। यही नहीं सरकारी तंत्र का पैसा इस्तेमाल करते हुए यह लोग नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन का पैसा भाजपा को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों को एन आर एल एम की ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है । इस पर प्रदेश सरकार का कोई अंकुश नहीं है।

इसलिए माकपा सरकार से मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र इस तरह की कार्य प्रणाली पर रोक लगाई जाए और साथ ही भाजपा से जुड़े हुए कर्मचारियों को भी अगाह करती है कि सरकारी तंत्र का पैसा भाजपा को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल न किया जाए बल्कि लोगों की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाए।

इस आपदा की घड़ी में पूरे सराज क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हुआ है मनरेगा के कई पंचायत में मात्र एक-एक बैच ही लग पाए हैं लोगों की हजरियां नहीं लग रही है लोगों को काम करने पर भी मानदेय नहीं मिल रहा है ।14 दिन काम करने पर भी लोगों को 5 और 7 ही दिन का मानदेय मिल रहा है।

जहां इन कमियों को खंड कार्यालय को दुरदुरुस्त करना चाहिए था वहीं खंड कार्यालय के कर्मचारी इन कमियों को दूर ना करते हुए सिर्फ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। लोगों के दुख तकलीफ लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए मकपा तमाम कर्मचारियों को आगाह करती है कि एक पार्टी विशेष के लिए काम करना छोड़ कर लोगों की सुख सुविधाओं के लिए काम करें अन्यथा आने वाले समय में माकपा को मजबूरन इस तरह के कर्मचारियों के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।

यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में माकपा लोकल कमेटी सदस्य शकुंतला देवी व सचिव महेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से दी

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...