महिला से बदसलूकी मामले पर भाजपा ने घेरी सरकार, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आज आलम ऐसा हो गया है कि असामाजिक तत्व बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह कहना है प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री का।

उन्होंने भोरंज इलाके में महिला से हुई बदसलूकी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सुक्खू सरकार में यह सब क्या चल रहा है। एक महिला के साथ दिनदहाड़े अमानवीय व असंवेदनशील व्यवहार कर उसे बेइज्जत किया जा रहा है, क्या देवभूमि में इस तरह से अब महिलाओं का सम्मान होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार से अनुरोध करती है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाए अन्यथा महिलाओं पर हो रहे ऐसे अत्याचार के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी।

वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस : जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में बताया कि पता चला है कि जिला हमीरपुर के भोरंज मंडल में एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने अमानवीय कृत्य किया। ससुरालियों ने उसके बाल काट दिए और मुंह पर कालिख भी पोत दी। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट की गई।

इस घटना को एक सप्ताह से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन पुलिस को इस घटना का पता ही नहीं चला। जब पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हिमाचल की पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही हो।

इसके पहले भी रोहड़ू में एक मासूम के साथ भी बर्बरता हुई थी। शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जब वीडियो सामने आया तब जाकर कार्रवाई की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हिमख़बर - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती...