हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला ने तीन बच्चों को एकसाथ जन्म दिया। महिला ने 2 बेबी गर्ल और 1 बेबी बॉय को जन्म दिया। साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर, दुग्गा में यह मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों और परिवार के लिए यह खुशी का क्षण था, क्योंकि यह मामला सामान्य से काफी अलग और अनोखा था। मां और तीनों नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अस्पताल के वरिष्ठ डॉ अनिंदिता ठाकुर, डॉ आकाश, डॉ किरण, डॉ कासिफ की टीम ने सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया।
साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर के प्रशासन और चिकित्सा दल ने बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखी हुई है और माता-पिता को नवजातों की देखभाल के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। स्थानीय लोग भी इस शुभ अवसर पर परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं। यह खुशखबरी न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे अस्पताल स्टाफ के लिए भी यादगार बनी हुई है।
डॉ अनिंदिता ठाकुर के बोल
डॉ अनिंदिता ठाकुर ने बताया, “तीन बच्चों का जन्म स्वाभाविक रूप से बहुत कम मामलों में देखने को मिलता है लेकिन आधुनिक चिकित्सा और सही देखभाल के कारण यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो पाई।”
मां – पिता के बोल
मां मोनिका शर्मा ने कहा, “हम बहुत खुश हैं और वास्तव में अपने नवजात बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ होने के लिए धन्य महसूस करते हैं।” पिता अविनाश शर्मा ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें एक साथ तीन नन्हे मेहमान मिलेंगे. यह हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।”