भलाड- शिबू ठाकुर
महावीर युवक मंडल राम लीला कल्व लुधियाड़ में चौथे दिन रविवार को रामलीला भव्य मंच में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया| सीता द्वारा धनुष की पूजा की गई तथा राम लक्ष्मण मुनियों संग जनकपुरी पहुंचते हैं| धनुष यज्ञ में बड़े बड़े राजा महाराजा के साथ रावण भी पहुंचा लेकिन भगवान शिव का विशाल धनुष कोई नहीं उठा सका और कई राजा महाराजा निराश होकर चले गए|
फिर विश्वामित्र की आज्ञा से प्रभु श्रीराम जी ने धनुष तोड़ दिया धनुष के तोड़ते उन पर फूलों की वर्षा हुई और मंच के सामने बैठे दर्शकों ने प्रभु श्रीराम जी का जयकारा लगाया और पूरा राम लीला मैदान जयकारों से गूंज उठा| उसी के दौरान प्रभू श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ|
इस मंचन को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए काफी संख्या में लोग राम लीला देखने के लिए रामलीला मैदान लुडियाड़ में पहुंचे थे स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के लोग भी रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं रमन शर्मा जो किं दशरथ का रोल अदा कर रहे हैं और कहा कि लोग भारी से भारी संख्या में रामलीला देखें के लिए आए और आगे भी इसी तरह छोटे कलाकारों का हौसला बढ़ाएं।
इस मौके पर रमन,अंशु,अमित,अनु,मुनीश, अबू,बिट्टू प्रधान , सोनी, शेखर,अतुल,अक्षय, टीटू,रजत, अंशु चौधरी,विकास,तुषार,लकी,चंदन,गौरव,पंकज,बंटी, गोरख राम,लागू भाई, आदि मौजूद रहे|