बकलोह/चम्बा – भूषण गुरुंग
कल रात को महारुद्र यज्ञ के अंतिम दिन में स्वामी हरिगिरी जी महाराज और स्वामी राजेस्वरानंद भारती जी महाराज जी के सन्यास आश्रम ककीरा में उनके अनुयायियों के द्वारा 5 दिन के महारुद्र यज्ञ के समापन के बाद रात को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया।
ककीरा के जै गोपाल एंड संस और पठानकोट के कटारिया परिवार के सौजन्य से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वामी जी के पूण्या तिथि मे जागरण का आयोजन किया गया।
सब प्रथम पंजाब से आए हुए नीरज चंचल और उनकी पूरी टीम को स्टेज में पहुचने पर पुष्प बर्षा कर लोगो के द्वारा स्वागत किया गया।
उसके बाद मुख्या ट्रस्टी राजन भाई पटेल और सभी ट्रस्ट के लोगो के द्वारा भजन सम्राट नीरज चंचल को लाल चुनरी उड़ा कर और उनके साथ आए हुय सभी लोगो को फूलों का हार पहनाकर भव्या स्वागत किया गया।
उसके बाद पंडित नवीन के द्वारा पुजन के बाद नीरज चंचल के द्वारा अपने मधुर आवाज के द्वारा माँ के एक से एक भजन गाकर लोगो को पंडाल में झूमने में मजबूर कर दिया। उसके बाद एक से एक झांकी प्रस्तुत किया गया ।
बाद में तारा रानी के बाद सुबह 6 बजे आरती उतारी गई। सुबह प्रसाद वितरण के बाद सभी अपने अपने घरों को लौट गए।