कांगड़ा- राजीव जसवाल
धर्मशाला धर्मगिरी स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नए सत्र 2022-23 के लिए सूचीपत्र व विवरणिका पत्र का विमोचन राजपूत कल्याण ट्रस्ट व स्कूल के चेयरमैन कुलदीप सिंह ठाकुर के कर-कमलों द्वारा किया गया Iइस शुभ अवसर पर स्कूल के अकादमिक निदेशक पंजाब सिंह राणा ( डिप्टी कमिश्नर (रि•) नवोदय विद्यालय समिति द्वारा स्कूल के उद्देश्य व लक्ष्यों पर प्रकाश डाला गया I
धौलाधार की वादियों में स्थित यह स्कूल 50 कनाल भूमि के दायरे को समेटे हुए है I यह स्कूल भारतीय मूल्यों पर आधारित है जिन्हें हम आज के आधुनिक दौर में अपने बच्चों को नहीं दे पा रहे हैं I यह शैक्षणिक संस्थान छात्रों को अनुभव आधारित ज्ञान प्रदान करेगा जिससे हर एक छात्र कौशल निपुण होगा I भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के सभी मापदंडों के अनुसार इस स्कूल को संचालित किया जा रहा है I सह शैक्षनिक गतिविधियों, साहसिक गतिविधियों व खेलकूद गतिविधियों का प्रशिक्षण छात्रों को आरंभ से दिया जाएगा ताकि छात्रों का सर्वागीण विकास हो सके I
छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं ( NEET, NDA, JEE, NTSE ) के हेतु तैयार करने के लिए छठी कक्षा से ही उन्हें प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई हैI आधुनिकता के इस दौर में यह शैक्षणिक संस्थान आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण है,जिससे कि बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान (कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्राप्त हो सके I इस संस्थान में मेधावी छात्रों को छात्रवृति देने का भी प्रावधान रखा गया है I
दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए छठी कक्षा से लड़के एवं लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा का भी प्रावधान रखा गया गया है जो कि कामकाजी अभिभावकों को भी लाभाव्नित करेगा , जहाँ छात्रावास की सुविधा छात्रों को दी गई है ꫰ वहीं दूरदराज से आने वाले अध्यापकों के लिए भी आवास की सुविधा दी जाएगी I साथ में यातायात की सुविधा प्रशिक्षित चालकों के साथ दी जाएगी I
बागवानी व कृषि व्यवसाय आदि,से छात्रों को अवगत करवाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा ताकि भविष्य के नागरिक श्रम की गरिमा को समझ सकें I अन्य राज्यों की भांति हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस विद्यालय में एक सांस्कृतिक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है I
छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य व मानसिक शांति के लिए यहाँ विद्यालय वर्तमान समय से ही योग व शारीरिक व्यायाम की शिक्षा प्रदान कर रहा है I भावी समय में बच्चों को घुड़सवारी, तैराकी, निशानेबाजी इत्यादि साहसिक खेलों की शिक्षा भी प्रदान की जाएगी I प्रत्येक कक्षा में केवल लगभग 30 विद्यार्थी ही होंगेI इस प्रकार यह विद्यालय प्रशिक्षित व अनुभवी प्रबंधकों व अध्यापकों द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य छात्रों का बौद्धिक व शारीरिक स्तर परिपक्व करना है ꫰विद्यालय प्रबंधन भारत सरकार द्वारा संचालित सैनिक स्कूल योजना के तहत लाने की संभावनाओं के लिए भी प्रयत्नशील है l
इस शुभ अवसर पर राजपूत कल्याण ट्रस्ट व स्कूल के चेयरमैन ठाकुर कुलदीप सिंह ,प्रदेशाध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा के. एस. चंबयाल , मुख्य संरक्षक एवं कानूनन सलाहकार राजपूत कल्याण सभा एवं सदस्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एमपीआईपी स्कूल एडवोकेट टेक चंद राणा, मुख्य सलाहकार राजपूत कल्याण सभा व सदस्य प्रबंधन समिति कर्नल एस. सी. परमार,मैनेजिंग ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट एवं कार्यालय सदस्य स्कूल प्रबंधन समिति सुभाष पठानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा एवं सदस्य प्रबंधन समिति प्रोफेसर पी. सी. राणा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा सेवानिवृत्त व ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट एवं सदस्य प्रबंधन समिति जगरूप सिंह राणा, ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट व प्रबंधन समिति कर्नल के. के. एस. डडवाल, ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट व प्रबंधन समिति युद्धवीर सिंह कटोच,महासचिव राजपूत कल्याण सभा सदस्य प्रबंधन समिति निरंजन , सदस्य प्रबंधन समिति एवं उपाध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा . वीएस. पठानिया, ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट एन. एस. कटोच, ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट रतन सिंह, ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट एम. आर. राजपूत, ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट गोवर्धन सिंह ठाकुर,ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट बृजेंद्र सिंह ठाकुर , ट्रस्टी राजपूत कल्याण ट्रस्ट वीरेंद्र सिंह मनकोटिया,उपाध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा विता लोहिया,उपाध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा जोगिंदर सिंह राणा, उपाध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा होशियार सिंह गुलेरिया के. एस. गुलेरिया, विशेष अतिथि सीडी राणा ,मोनिका व रामेश्वर शर्मा तथा सभी राजपूत कल्याण सभा के उपमंडल इकाइयों के अध्यक्ष व महासचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेl राजपूत सभा के सभी उपमंडलो के अध्यक्ष व महासचिव भी उपस्थित रहे I