जल निकासी नालियां बरसात से पहले खोलना भूला विभाग
लंज – निजी सम्वाददाता
शाहपुर उपमण्डल के मनेई – भरूपलाहड़ सड़क मार्ग पर विभाग द्वारा जल निकासी नालियों का निर्माण विभाग ने किया लेकिन बरसात से पहले इन नालियों को खोलना भूल गया। जिसके चलते छोटी बारिश से भी पानी सड़क पर जा जाता है। अब हालत ऐसी है कि सड़क उखड़ चुकी हैं। बीच सड़क पर पानी ऐसे रुका है, जैसे सडक न हो कोई तालाव हो।
वहीं लोगों ने वताया की इस बारे के विभाग को भी अवगत करवा चुके हैं कि बंद पड़ी नालियों को नहीं खोला गया। उन्होंने कहा स्कूली बच्चों बुर्जुर्गो का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
उन्होंने कहा कि साथ मे घर है, पानी रुकने से सड़न पर मक्खी मच्छर तैयार हो जाते है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस जल निकासी नालियों को जल्द से जल्द खोला जाए।