लंज, निजी संवाददाता
लंज में आज व्यापार मंडल के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने चंगर क्षेत्र केे होनहार अधिकारी डाक्टर राजीव डोगरा जो कि चंगर क्षेत्र की मनेई पंचायत से संवध रखते है उनका लंज में आने पर जोरदार स्वागत किया।
डाक्टर राजीव डोगरा हाल ही अडिशनल कमिश्नर स्टेट टेक्स एवं एक्साईस अधिकारी के पद के लिए नियुक्त हुए है। डोगरा ने सवसे पहले 1998 में हिमाचल सेवा प्रशासनिक के माध्यम से इटीओ के पद के साथ अपना सफर शुरू किया था। उसके वाद 2009 में सहायक आयुक्त असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रहे, 2017 ज्वाईट कमिश्नर के पद पर तैनात रहे व वर्तमान में ज्वाईट कमिश्नर के पद पर मंडी में तैनात रहे ।
अव वह अडिशनल कमिश्नर स्टेट टेक्स एवमं एक्साईस अधिकारी के पद पर तैनात हो रहे है। स्थानीय लोगों में सिंटू भारद्वाज, विनोद शर्मा, विनय कुमार, संजय कुमार, किशोरी लाल रंधावा, संजीव महाजन, सुमेर शर्मा, रमेश मेहरा, पूर्व प्रधान रमेश चंद, वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने डाक्टर राजीव डोगरा को उनकी इस कामयावी के लिए बधाई दी।