सिरमौर- नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जनवादी महिला समिति जिला सिरमौर इकाई की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में राज्य अध्यक्ष डा रीना सिंह ने विशेष रूप से भाग लेकर कमेटी का मार्गदर्शन किया। डा रीना सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला विरोधी बजट पेश करके आम महिलाओं को धोखा दिया है।
मनरेगा बजट में कटौती करके ग्रामीण और शहरी महिलाएं जो रोजगार करके अपने परिवारों का भरण पोषण कर रही थी, वह रोजगार अब बजट कटौती के कारण छीन जाएगा। महिलाएं जो बचत समूहों में जुड़ी है, उनके लिए बजट की कटौती की गईं है।
देश और प्रदेश में सरकार सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश कर रही हैं। प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी और अवैध नशे का कारोबार चर्म पर है और प्रदेश सरकार युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति बाद की लड़ाई करवाना चाहती है।
समिति की बैठक में जिला में लचर स्वास्थ्य सुविधओं को लेकर चर्चा की गई तथा रिक्त पड़े पदों को लेकर जल्द जन अभियान तथा विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बनाई गईं। बैठक में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने तथा बढ़ती महंगाई व राशन वितरण प्रणाली को दरूस्त करवाने के लिए अभियान चलाने व मांग पत्र देने की योजना बनाई गईं।
जिला में महिलाओं व दलितों के मुद्दों पर अधिवेशन आयोजित करने पर योजना बनाई गईं। जिला में बढ़ती महिला हिंसा पर चिंता व्यक्त की गईं तथा संगठन के विस्तार के लिए योजना बनाई गईं।
बैठक में संतोष कपूर पूर्व राज्य अध्यक्ष, अमिता चौहान जिला अध्यक्ष, सीता तोमर जिला कोषाध्यक्ष, मीरा शर्मा जिला सह सचिव, उपाध्यक्ष कुव्जा देवी, प्रोमिला देवी, सत्या देवी, अनीता देवी, सेवती कमल, सीमा चौहान, नसरीन, देवकी, कमलेश अमरकांता, सुनीता विद्या देवी आदि ने भाग लिया।