मटौर शिमला फोरलेन की जद में आ रहे ललेहड़ के 20 परिवारों के लोगों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

--Advertisement--

पौंग बांध विस्थापित व पंचायत ललेहड़ के 20 परिवारों के मकान अब मटौर शिमला फोरलेन की जद में आ रहे हैं। प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद पीड़ित लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें महिलाएं व उनके बच्चे भी शामिल है।

काँगड़ा-राजीव जस्वाल

पौंग बांध विस्थापित व पंचायत ललेहड़ के 20 परिवारों के मकान अब मटौर शिमला फोरलेन की जद में आ रहे हैं। प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद पीड़ित लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें महिलाएं व उनके बच्चे भी शामिल है। कछियारी के पास यह परिवार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

लोगों का कहना है कि फोरलेन में सड़क में बदलाव किया जाए ताकि यह परिवार विस्थापित होने से बच जाएं। पंचायत ललेहड़ के उपप्रधान शशि कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले ग्रमीण शशि कुमार की अगुवाई में कछियारी में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। जिला प्रशासन व एसडीएम कांगड़ा को भी ज्ञापन दे चुके हैं।

ग्रामीणों में पवन कुमार, अनिल, मनी चंद, सतीश कुमार, बीरसिंह, मदन लाल, संजय, रंजाना वाला, अनीता कुमारी, शास्त्री देवी, जगपाल, चंचला देवी, रानी देवी, सत्या देवी, अशोक कुमार, मोनिका, रीना देवी, वीमा, सरोज कुमारी व भगवान दास का कहना है कि फोरलेन की निकल रही सड़क जानबूझ कर उनके घरों की ओर कर दी है। जिससे उन्हे यहां से विस्थापन होने का डर बैठ गया है। लोगों ने बताया कि फोरलेन सड़क को दूसरी ओर किया जा सकता है परन्तु प्रभावशाली लोगों के आगे सड़क को दूसरी ओर नहीं किया जा रहा है।

लोगों को कहना है वह पहले से पौंग विस्थापित होकर यहां आये है और यहां से विस्थापित होकर कहां जाएंगे। 20 परिवारों के सभी लोग गरीब हैं और किसी के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है। अपने विस्थापन को रोकने के लिए 20 परिवार सड़क पर उतरने के बाद अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

 

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...