कांगड़ा, राजीव जसवाल
जाहू-घुमारवीं एनएच पर स्थित बलद्वाड़ा क्षेत्र के कोहणी पुल के पास गुरुवार को मजदूरों से भरी जीप पलट गई। हादसे में 26 मजदूर घायल हो गए। इनमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें हमीरपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
जानकारी गुरुवार सुबह के दौरान रिवालसर के अप्पर नैणाधार में एक घर कर लैंटल डालने के लिए मजदूरों से भरी गाड़ी जा रही है।
इस दौरान बलद्वाड़ा क्षेत्र के कोहणी के समीप जीप सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। लोगों को जैसे ही दुर्घटना का पता चला, तो स्थानीय लोगों ने मजदूरों गाड़ी से निकाला।
इसके उपरांत लोगों ने समस्त घायलों को निजी वाहन में डालकर बलद्वाड़ा सामुदायिक अस्पताल तक उपचार के लिए पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बिलासपुर व एक को मेडिकल कालेज हमीपुर रैफर कर दिया है।
जबकि कुछ घायल मजदूर बलद्वाड़ा में उपचाराधीन हैं व हल्के चोटिल हुए मजदूरों को छुट्टी दे दी गई है। पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है। चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।