मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस ने देश-विदेश में डाक भेजकर कमाए दो करोड़, जानिए कैसे

--Advertisement--

आस्ट्रेलिया-जापान-चाइना सहित 100 देशों तक पहुंचाए 25 हजार पार्सल-स्पीड पोस्ट, दोनों से कमाए 83- 83 लाख रुपए

हिमखबर डेस्क

पर्यटन नगरी मकलोडगंज में स्थित पोस्ट ऑफिस से इस साल 2024-2025 में आस्ट्रेलिया, जापान, चाइना, कनाडा, सहित करीब 100 देशों में 25 हजार पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजकर करीब एक करोड़ 96 लाख 98 हजार की कमाई की, जिसमें विदेशों में पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजकर ही मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस ने 1.65 करोड़ कमाए हैं, जोकि देश भर में किसी भी डाकघर की सबसे अधिक कमाई में से एक है।

प्रदेशभर में मकलोडगंज का पोस्ट ऑफिस एक मात्र डाकघर है, जिसके माध्यम से अमरीका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, स्पेन, रशिया, यूथोपिया, कनाड़ा, जापान, चाइना, कनाडा सहित करीब सौ देशो में सबसे ज्यादा पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजी गई।

मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस से आस्ट्रेलिया, जापान, चाइना, कनाडा सहित करीब सौ देशों में करीब 1927 स्पीड पोस्ट के माध्यम से 83 लाख 60 हजार और 1830 पार्सलों से 82 लाख 90 हजार की कमाए की, जबकि देशभर में 13 हजार सात सौ 90 स्पीड पोस्ट से 18 लाख व 1830 पार्सल के माध्यम से 13 लाख की कमाई की।

मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस से पिछले साल 2023-2024 में 3024 पार्सल के माध्यम से 1.15 करोड़ रुपए और 4306 स्पीड पोस्ट से 66.7 लाख की कमाई की थी। वर्ष 2022-23 में कुल 2815 पार्सल से 92 लाख के करीब व 3379 स्पीड पोस्ट से 59 लाख के करीब कमाई की थी। ऐसे में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में कमाई में भी बड़ा इजाफा हुआ है।

डाक विभाग ने आधुनिकता और तकनीक की तरफ एक और कदम उठाते हुए विदेश में डाक भेजने की जो शुरुआत की थी, उस कारोबार का सीधा लाभ पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मकलोडगंज में पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों व लोगों को मिल पा रहा है। इसके अंतर्गत विदेशों में भी डाक आसानी से भेजी जा रही है।

पोस्ट मास्टर नितिन दीक्षित के बोल

इस संदर्भ में मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर नितिन दीक्षित ने बताया कि इंटरनेट के जरिए घर बैठे डाक कहां तक पहुंची है, इसकी जानकारी भी मिल रही है। विभाग की ओर से 20 किलो तक पार्सल और 35 किलो स्पीड पोस्ट विदेश में हवाई मार्ग से भेजी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मकलोडगंज में यह सुविधा सूचारू रूप से चल रही है।

मकलोडगंज पोस्ट ऑफिसर पोस्ट मास्टर नितिन दीक्षित ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से भेजे गए स्पीड पोस्ट और भेजे पार्सल की जिला, राष्ट्रीय स्तर, एयरपोर्ट सहित विदेशों में हर प्वाइंट पर चैकिंग होती है। इससे उसे अलग-अलग देशों तक पहुंचने में एक से दो सप्ताह लग जाते थे। अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत कुछ वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा, जिसकी सूची डाक विभाग में उपलब्ध है।

मंडलीय अधीक्षक रविंद्र कुमार शर्मा के बोल

भारतीय डाक विभाग के मंडलीय अधीक्षक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मकलोडगंज पोस्ट आफिस से देश-विदेश में बड़े साइज पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजे जाते है। काफी लोग विदेश में अपने मित्र व स्वजन को पार्सल व लिफाफे में छोटी-मोटी वस्तुएं भेजते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...