मंडी : बाबा भूतनाथ पर चढ़ा माखन, छोटी काशी में शुरू हुए शिवरात्रि के कारज

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

छोटी काशी मंडी के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर के शिवलिंग पर बीती रात को माखन का लेप चढ़ा दिया गया है। इस माखन को तारारात्रि की रात को चढ़ाया जाता है जिसे घृत कंबल कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि तारारात्रि से शिवरात्रि के शुभ कारजों की शुरूआत हो जाती है। रोजाना भक्तों द्वारा मंदिर में माखन चढ़ाया जाएगा और उसका लेप इस शिवलिंग पर लगाया जाएगा।

रोजाना माखन के इस लेप पर भोले बाबा के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेरकर लोगों को दर्शन करवाए जाएंगे। पहले दिन कुल्लू स्थित बिजली महादेव की आकृति उकेरकर दर्शन करवाए गए। बाबा भूतनाथ मंदिर के पुजारी महंत दयानंद सरस्वती ने बताया कि बीती रात को माखन का लेप लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद रहे।

डीआइजी मंडी सौम्या सांबशिवन और कारोबारी अभिषेक मेहरा सहित कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि माखन के इस लेप को शिवरात्रि वाले दिन उतारा जाएगा और फिर इसे प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को बांटा जाएगा।

छोटी काशी मंडी के लोगों में हर वर्ष शिवरात्रि महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। मंदिर पहुंचे स्थानीय निवासी पवन कुमार और विद्या शर्मा ने बताया कि बाबा भूतनाथ मंदिर पर माखन का लेप लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और लेप लगाते ही शिवरात्रि के शुभ कार्यों की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।

बता दें कि शिवरात्रि वाले दिन प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मंदिर में आकर पूजा अर्चना करके महोत्सव की मंगलकामना की प्रार्थना करते हैं। इस मंदिर का निर्माण 1527 ई. में तत्कालीन राजा अजबर सेन द्वारा करवाया गया था। इतिहास बताता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...