कांगड़ा 30 अक्तूबर,राजीव जसवाल :
कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंडी, सोलन, ऊना व सिरमौर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 6 मैच खेले गये।
खेले गये मैचों की जानकारी देते हुये हॉकी कांगड़ा के प्रैस सचिव रितेश ग्रोवर ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच कांगड़ा व सोलन के बीच खेला गया जिसमें सोलन ने कांगड़ा को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
उन्होने बताया कि दूसरा मैच ऊना व सिरमौर के बीच खेला गया जिसमें ऊना ने सिरमौर को 3-1 गोल से हराया। उन्होने बताया कि तीसरा मैच बिलासपुर व चंबा के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर ने चंबा को 1-0 गोल से हराया जबकि चौथा मेच हमीरपुर व मंडी के बीच खेला गया जिसमें मंडी ने एकतरफा खेल खेलते हुये हमीरपुर को 9-0 गोल से हराया।
उन्होने बताया कि पांचवा मैच सिरमौर व बिलासुपर के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर ने बिलासपुर को 5-0 गोल से हराया। उन्होने बताया कि दूसरे दिन का आखिरी मैच मंडी व सोलन के बीच खेला गया जिसमें मंडी ने सोलन को 1-0 गोल से हराया। उन्होने बताया कि दोनों ग्रुप में पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंची है।
उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे व आखिरी दिन सुबह सेमीफाइनल के मैच होगें व दोपहर को ही फाइनल खेला जाएगा। उन्होने बताया कि समापन अवसर पर प्रदेश बास्केटबाल संध के अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष मुनीश शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगें व विजेता व उपविजेताओं को सम्मानित करेगें।