मंडी- अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव जनसहयोग से भव्य व भावपूर्ण होगा

--Advertisement--

मंडी, व्यूरो

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि स्वर्णिम महोत्सव मंडी-2021 को जनसहयोग से भव्य व अधिक भावपूर्ण बनाया जाएगा। महोत्सव की थीम हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल की स्वर्णिम यात्रा पर केंद्रित है, इसलिए सभी आयोजनों में इस थीम को जीवंत बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्रि, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, एडीएम श्रवण मांटा सहित मौजूद अन्य अधिकारियों ने महोत्सव के आयोजन को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

जलेब में परंपरागत वेशभूषा में भाग लें लोग
उपायुक्त ने लोगों से महोत्सव की पहली जलेब में अपनी परंपरागत वेशभूषा में आने का आह्वान किया। उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने-अपने क्षेत्र की पुरातन संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा में जलेब में शामिल हों, ताकि महोत्सव हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों से सराबोर हो। पहली जलेब 12 मार्च को निकाली जाएगी। दूसरी जलेब 15 और तीसरी व अंतिम जलेब 18 मार्च को निकाली जाएगी।

पुरातन जीवन शैली व कला, संस्कृति, इतिहास के होंगे दर्शन
उन्होंने कहा कि महोत्सव में पुरातन पहाड़ी जीवन शैली व हिमाचली कला, संस्कृति व इतिहास की स्वर्णिम आभा दिखाने व उसे जीवंत बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

ध्यान रहे..कोरोना अब भी चुनौती, सावधानी बरतें
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चुनौती अभी भी बरकरार है। यह पूरे समाज की साझी जिम्मेदारी है कि महोत्सव पर इसकी छाया न पड़े। इसलिए बचाव के लिए सभी जरूरी सावधनियां बरतना व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है। महोत्सव में हर समय मास्क पहने रखना बचाव का एक कारगर उपाय होगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...