मंगलवार से नूरपुर-बैजनाथ-पपरोला के बीच चलेंगी दो अतिरिक्त रेल, समय सारिणी में भी बदलाव

--Advertisement--

नूरपुर – स्वर्ण राणा

पठानकोट-जोगिंदरनगर रेललाइन पर मंगलवार से एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियां दौड़ने से पहले से चल रही रेलगाड़ियों के समयसारिणी में बदलाव किया गया है। इन रेलगाड़ियों के शुरू होने से बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों व जिला कांगड़ा की जनता को लाभ मिलेगा।

रेल मंत्रालय द्वारा चैत्र नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश के देवस्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अभी तक दो जोड़ी रेलगाड़ियां ही इस रेलमार्ग पर नूरपुर रोड़ रेलवे स्टेशन से बैजनाथ के बीच दौड़ रही हैं जिनमें काफी लोग आवागमन करते हैं। रेलगाड़ियां कम होने के कारण इस बार श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आवागमन करने में परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

रेलगाड़ियों की समयसारिणी:

रेलगाड़ी संख्या 52466 बैजनाथ पपरोला से 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 52474 बैजनाथ पपरोला से 3 बजे चलकर 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 52465 नूरपुर से 6 बजे चलकर 12बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 52467 नूरपुर से 2:30 बजे चलकर 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

पहली अप्रैल से चलने वाली रेलगाड़ियों का समय

पहली अप्रैल 2025 से नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन होगा।

  • रेलगाड़ी संख्या 52475 नूरपुर रोड से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 2:55 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 52476 बैजनाथ पपरोला से सुबह 10 बजे चलकर शाम 4:45 बजे नूरपुर पहुंचेगी।
  • रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परौर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपरलाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुनसू, गुलेर, नन्दपुर भटोली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सूरियां, मेघराजपुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, बल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

डीआरएम विवेक कुमार के बोल

जम्मू मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि नूरपुर रोड-बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ी के संचालन से नवरात्रों में कांगड़ा घाटी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और उनकी यात्रा आरामदायक होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...