भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी की ओर से बैठक का किया गया आयोजन

--Advertisement--

भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी पठानकोट की ओर से बैठक का किया गया आयोजन

पठानकोट 12 फरवरी – भूपेंद्र सिंह राजू 

भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी पठानकोट की ओर से आज मीटिंग का आयोजन मुनीश सभरवाल ओर रवनीत सिंह गढ़ की अगुवाई में किया गया। जिसमें महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुक्तेश्वर धाम में लगाए जाने वाले दो दिवसीय विशाल भंडारे की तैयारी को लेकर सभी सदस्यों से विचार विमर्श किए गए।

भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी पठानकोट की ओर से बाबा भोलेनाथ जी की किरपा से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुक्तेश्वर धाम मुकेसरा गांव डुंग शाहपुर कंडी में 7 मार्च से 8 मार्च प्रभु-इच्छा तक लगाए जाने वाले तीसरे वार्षिक लंगर में मेले में आए हुए शिव भक्तों के लिए 7 मार्च रात से स्प्रिंग रोल, नूडल, पाव भाजी, दाल चिला, आलू, गोभी, ब्रेड और पालक के पकोड़े, कॉफी

8 मार्च सुबह से चाय-पकोड़े, व्रत वाली सीयूल वाली खीर, ब्रेड-न्यूट्री, राजमाह चावल, मसाला-चाँप, वेज स्टीम मोमो, वेज फ्राई मोमो,मशरूम डुप्लेक्स, आलू-टिक्की, न्यूड़ल, स्वीटकॉर्न, पॉपकॉर्न, कॉटन कैंडी,आइसक्रीम, तिले वाली कुल्फी, 6 प्रकार का फ्रूट स्टाल , फ्लेवर्ड सोडा 12 प्रकार का, मूंगी दाल देसी घी का हलवा का लंगर लगाया जाएगा। सभी शिव भक्तों से अनुरोध है कि भोले बाबा जी की शादी में शामिल हो कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करे।

इसमें मनीष सभरवाल, रवनीत सिंह गढ़,कुलभूषण महाजन, सोनू, चरणजीत सिंह, अमित ढींगरा, रकित महाजन, कृष्ण मोहन, जतिन सिंह, सनी बिला लस्सी वाला, वरुण चौधरी, कृष्णा चौधरी, संजू ,अमनजीत, परतीक महाजन, अकाशदीप, कवलप्रीत सिंह, जसकरण सूरी, शिवम, अर्चित, सनी इत्यादि मोजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...