भोरंज अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं सहित 50 एक्स्ट्रा बेड्स का होगा प्रावधान, करीब 30 नए पद भरेंगे

--Advertisement--

भोरंज अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट से चिकित्सा सुविधाओं में आएगी नई क्रांति, 24 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, आईसीयू और कई अन्य सुविधाएं भी होंगी, आधुनिक सुविधाओं सहित 50 एक्स्ट्रा बेड्स का होगा प्रावधान, करीब 30 नए पद भरेंगे

हिमखबर डेस्क 

जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के दौरान कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को मंजूर दी गई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, परिवहन और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का यहां व्यापक विस्तार किया गया है।

इसी दौरान, भोरंज अस्पताल के परिसर में लगभग साढे ग्यारह करोड़ रुपये की लागत से नए ब्लॉक का निर्माण किया गया, जिसका उदघाटन स्वयं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया।

अस्पताल के दूसरे ब्लॉक का कार्य भी तेजी से जारी है। प्रदेश सरकार ने भोरंज अस्पताल को आदर्श चिकित्सा संस्थान का दर्जा देकर यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्तियां कीं, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी सुविधा हो रही है।

अब भोरंज अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक नई क्रांति आने वाली है। क्योंकि, सरकार ने इस अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने के लिए मंजूरी प्रदान की है और इसके लिए लगभग 24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

क्रिटिकल केयर यूनिट के अंतर्गत भोरंज अस्पताल में एक अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण के साथ-साथ डॉक्टरों के लगभग एक दर्जन पद और पैरामेडिकल स्टाफ के करीब 20 पद सृजित किए जाएंगे तथा अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड्स का प्रावधान किया जाएगा। इनमें आईसीयू के दस बेड और एचडीयू के 6 बेड शामिल होंगे।

आइसोलेशन वार्ड में 24 बेड, आइसोलेशन रूम, डायलिसिस और एमसीएच में 2-2 बेड होंगे। 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 2 एलडीआर और एक प्वाइंट ऑफ केयर लैब भी क्रिटिकल केयर यूनिट का हिस्सा होगी।

विधायक सुरेश कुमार का कहना है कि भोरंज अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित होने के बाद यहां कई गंभीर बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन किए जा सकेंगे और क्षेत्रवासियों को यहीं पर ही जिला अस्पताल जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम

शाहपुर - नितिश पठानियां  आरटीओ फ्लाइंग स्काइड धर्मशाला की ओर...

1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना – एडीएम शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला, 31 जनवरी - हिमखबर डेस्क  जिला कांगड़ा में नशे...