भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर फंसे वाहन व यात्री सुरक्षित निकाले- अपूर्व देवगन

--Advertisement--

मंडी – हिमखबर डेस्क 

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी से कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े स्तर पर हुए भूस्खलन के कारण फंसे लोगों एवं वाहन चालकों को वीरवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बनाला से हनोगी मंदिर तक लगभग पांच किलोमीटर के भाग में विभिन्न स्थलों पर भूस्खलन के कारण आए मलबे को वहां से हटा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य की निगरानी के लिए एसडीएमएस बालीचौकी देवीराम सहित प्रशासनिक अमले व विभागीय अधिकारियों को वहां तैनात किया गया था। संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिला स्तर से भी लगातार इस कार्य की निगरानी की जा रही थी।

वीरवार को दोपहर बाद यह मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया। इसके लिए 20 के लगभग मशीनरी तथा 50 से अधिक राहत कर्मी तैनात किए गए थे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्चमार्ग के हिस्से में फंसे सभी छोटे-बड़े वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस अवधि में प्रशासन की ओर से वाहन चालकों एवं अन्य यात्रियों को प्रातःकाल नाश्ते के अलावा दोपहर व रात के भोजन इत्यादि के पूरे प्रबंधन किए गए थे।

साथ ही पेयजल सहित जरूरत की अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। गौर रहे कि द्वाडा औऱ झलोगी के पास भारी भूस्खलन के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था।

प्रशासन की ओर से थलौट से लेकर हणोगी तक विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी आवश्यक एवं त्वरित कदम उठाए गए। गत दिवस भी वैकल्पिक मार्गों से छोटे वाहन मंडी और कुल्लू की ओर भेजे गए थे।

उपायुक्त ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी राहत कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी यात्रियों व अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने बरसात के मौसम में यात्रा के दौरान मौसम तथा सड़क मार्ग की स्थिति की पुष्ट जानकारी प्राप्त करने तथा स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की अपील लोगों से की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...