चुराह- धर्म नेगी
चुराह उपमंडल के गुवाड़ी गांव को भूस्खलन से खतरा उत्पन्न हो गया है। गांव के 15 परिवार मौत के साये में रातें गुजारने के लिए मजबूर हैं। भूस्खलन के कारण दो मकानों में दरारें पड़ जाने से प्रभावित परिवारों को मजबूरन पड़ोसियों के घरों में शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन सनवाल-आयल सड़क से भूस्खलन हो रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल भी इसकी जद में आने से नहीं बच पाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया, बावजूद अभी तक उनके गांव का अस्तित्व बचाने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं हो पाए हैं। इससे वे स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही मौसम की मार ने उनकी मुश्किलों को बढ़ाया है वहीं, सनवाल से आयल के लिए बनने वाली सड़क से अब गांव को खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर इस जगह क्रेट वर्क करवाने की मांग की है।
पड़ोसी के घर ली शरण : हाशमदीन
ग्रामीण हाशमदीन ने बताया कि सनवाल से आयल के लिए बन रही सड़क के कारण उनके आंगन की जमीन भूस्खलन की जद में आ गई है। मकान में दरारें आ गई हैं। ऐसे में परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने परिवार के सात सदस्यों समेत पड़ोसी के घर शरण ली है।
लापरवाही पड़ रही भारी : राजदीन
राजदीन ने कहा कि सड़क का निर्माण होना जरूरी है। लेकिन, संबंधित विभाग की लापरवाही किसी पर भारी न पड़े। इस स्थान पर सड़क निर्माण करते हुए विभाग ने लापरवाही दिखाई है। सड़क के लिए कटाई करने के बाद क्रेट वर्क न होने से गांव भूस्खलन की जद में आया है।
प्रशासन उठाए उचित कदम : याकूब
याकूब मलिक ने कहा कि विभाग की लापरवाही अब गांव के लिए खतरा बन गई है। प्रशासन को समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से पहले सकारात्मक प्रयास करने होंगे, जिससे बड़ा हादसा होने से रोका जा सके। उन्होंने उपायुक्त से गांव बचाने को गुहार लगाई है।
कभी भी हो सकती है अनहोनी : शमशदीन
शमशदीन ने बताया कि भूस्खलन से कभी भी गांव जमींदोज हो सकता है। गांव के प्रभावित जुम्माखान को अपने परिवार के चार सदस्यों अरशा, अयूब खान, याकूब खान, जानबीबी को लेकर पड़ोसी के घर में सिर छिपाना पड़ रहा है। सनवाल उपप्रधान पूजा ठाकुर ने कहा कि भूस्खलन से तीन मकानों के आगे मनरेगा योजना के तहत सुरक्षा के इंतजाम करवाए जाएंगे। इसके बारे में बीडीओ तीसा को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। राशि स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है। विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। कहा कि कुछ कार्य पंचायत की ओर से करवाया जाएगा। साथ ही मौके पर क्रेटवर्क का कार्य करवाने के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।