भूषण ज्वेलर्स का ‘खुशियों की दिवाली’ ऑफर में कार, iphone व ज्वेलरी का धमाका

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

ज्वेलरी के कारोबार में हिमाचल प्रदेश एक अलग पहचान बना चुके “भूषण ज्वेलर्स” ने खुशियों की दिवाली ऑफर के तहत शुक्रवार को ड्रॉ निकाला। कार्यक्रम में शिमला के कुपवी उपमंडल के एसडीएम नारायण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ऑफर में सोलन के बंधन एग्रो ने लक्की ड्रा में कार जीती है।

भूषण ज्वेलर्स द्वारा 100 इनामी इनामी कूपन भी निकाले गए, साथ ही ग्राहकों को मौके पर ही पुरस्कार वितरित किए गए। लक्की ड्रा में कूपन नंबर 0351 ने कार का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जबकि सीमा वालिया (14396) ने डायमंड की कपल रिंग जीती। राकेश कुमार (18085) को आईफोन 13 का विजेता घोषित किया गया।

इसके अलावा पूर्वी ने लैपटॉप, क्रियांश नेगी ने स्मार्ट टीवी जीता। वहीं पूजा मदान, अजीत सिंह, शिखा, कांता व अक्षित ने ट्रॉली बैग जीते। दीगर है कि सोलन के नामी भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में गोल्ड, सिल्वर और डायमंड के आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।

हिमाचल के नामी समाजसेवी व भूषण ज्वेलर्स के संस्थापक कुलभूषण गुप्ता ने बताया कि 8 वर्ष पहले ही कारोबार में कदम रखा था। उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात है कि अल्प अविधि में ग्राहकों से बेहद प्यार मिला, इससे मनोबल बढ़ा है।

गुप्ता ने कहा कि आठ साल के सफर में भूषण ज्वेलर्स को सोलन में ही नही, बल्कि हॉलमार्क आभूषणों के लिए प्रदेश भर में पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि एंटीक, कुंदन, टेंपल, पारंपरिक पहाड़ी ज्वेलरी की रेंज आकर्षक डिजाइन के साथ उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त चांदी के आभूषणों में बैंकाक, तुर्की व इटालियन डिज़ाइन ग्राहकों को लुभाते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन रोहित ने किया। इस दौरान विनय गुप्ता ने कहा कि गुणवत्ता ही सफलता कुंजी है।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर संजीव गुप्ता,राजीव गुप्ता,रुचि गुप्ता, रीमा गुप्ता व सीमा गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रतिक्रिया में बतौर ग्राहक आशी, अनु, रानी, नरेश, श्वेता, कृतिका ने कहा कि भूषण ज्वेलर्स के नाम से जुड़ी गुणवत्ता की गारंटी, कम मेकिंग चार्जेस और शोरूम स्टाफ का प्यार आकर्षित करता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...