भीम टिल्ला दंगल 12 को, चैलेंज पर होंगी कुश्तियां, देश भर से आएंगे नामी पहलवान..ऐसी है तैयारियां, चैतड़ू में चैलेंज पर कुश्ती करवाने के लिए आगे आ रहे खेल प्रेमी, देश भर के नामी पहलवानों को भेजा न्योता, 11 से शुरू होगा ग्रामीण मेला, छिंज में बंटेंगे लाखों के इनाम, मिट्टी के बर्तन का स्टाल लगाने के लिए दूर-दूर से आए कारोबारी
हिमखबर डेस्क
पंजाब, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों की तर्ज पर बंधी कुश्ती के लिए मशहूर भीम टिल्ला दंगल 12 अप्रैल को होगा। कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला से आठ किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल भीम टिल्ला के निकट सालाना मेले में इस बार पहले दिन 11 अप्रैल को सिर्फ छोटे बच्चों की कुश्तियां होंगी, जबकि 12 अप्रैल को देश के नामी पहलवानों में टक्कर होगी। इसके लिए मेला कमेटी ने नामी पहलवानों को न्योता भेज दिया है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप मेहरा, सदस्यों राजेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, राकेश कुमार सुन्नू,चौधरी हरभजन सिंह, रमनीश पाधा, जोगिंद्र, अमर सिंह,विकास सैणी, एसके प्रिंटर आदि ने बताया कि मेले में पहलवानों को उचित इनाम बांटे जाएंगे।
मांझी-चरान खड्डों के संगम स्थल किनाने होने वाले मेले के लिए क्षेत्र की पंचायतों व जनता के सहयोग से तैयारियंा चल रही हैं। बिना किसी सरकारी मदद के होने वाले मेले में आयोजकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इसमें ट्रैफिक व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
मेले में नेशनल प्लेयर्ज के अलावा हिमाचल के पहलवानों के मुकाबले होंगे। इस दंगल में बंधी कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहती है, यानी कोई अपनी मर्जी से दो पहलवानों में मुकाबला करवा सकता है। इसके लिए संबंधित खेल प्रेमी को आयोजकों से बात करनी होती है। दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में इस तरह की बंधी कुश्तियां (चैलेंज आधार) बड़े आकर्षण का केंद्र रहती हैं।
आयोजकों ने बताया कि पहले दिन 11 अप्रैल को सिर्फ बच्चों के मुकाबले करवाए जाएंगे, जबकि 12 अप्रैल को सिर्फ बड़े पहलवानों के मुकाबले होंगे। अभी जिन पहलवानों ने आने में हामी भरी है, उनमें आशीष दिल्ली, मेजर डेरा बाबा नानक, सन्नी ध्यानपुर, सोनू लंबानाल, शिवा, कृष्ण जवाली आदि नाम शामिल हैं। इसके अलावा धुमछेड़ी समेत कई अखाड़ों के पहलवान इसमें दम दिखाने आने वाले हैं। इसके अलावा कई अन्य पहलवान इसमें उलटफेर कर सकते हैं।
इस मेले में दंगल के अलावा लोग खासतौर से मिट्टी के बर्तन खरीदने आते हैं। दूर-दूर से कारोबारी मेले में आ रहे हैं। द्रौपदी के बाग के निकट होने वाले इस आयोजन मेले पर खूब खरीददारी होती है। आयोजकों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से ट्रैफिक व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग उठाई है।