कोटला – स्वयंम
आकाशवाणी दूरदर्शन सोशल मीडिया पर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लोगों को बेसब्री से इंतजार करता है और लोग इस कार्यक्रम को सुनकर इसे अपने जीवन में धारण करते हैं।
इस रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा ने ज्वाली विधानसभा के भाली बूथ पर अपने सहयोगियों आत्मा राम, कैप्टन बलबीर सिंह, सुशील कुमार, नसीब सिंह ,प्रभात , विजय एवं गांव की महिला मंडल की सदस्यों के साथ सुना।
इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी के कथनानुसार कहा कि दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे, धारावाहिक स्वराज का प्रसारण होता है, जोकि 75 सप्ताह तक चलने वाला है.
समय निकालकर इसे खुद भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी दिखाएं, जिससे आजादी के जन्म के इन महानायकों के प्रति हमारे देश में एक नई जागरूकता पैदा होगी।