भारत के 26 स्थानों पर पाकिस्तान का हाई स्पीड अटैक, सेना ने नेस्तनाबूद किए नापाक इरादे

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान युद्ध भडक़ाने की अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसने शुक्रवार रात तथा शनिवार तडक़े भी पश्चिमी क्षेत्र पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों, युद्धक हथियारों और लड़ाकू विमानों से लगातार हमले कर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने नाकाम कर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर जोरदार हमले किए, जिनमें दुश्मन को भारी नुकसान हुआ।

भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को अग्रिम मोर्चों की ओर कूच करते देखा गया है, जो युद्ध को भडक़ाने वाली कार्रवाई है। उसने कहा है कि पाकिस्तान अभी भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और उपकरणों को नुकसान पहुंचाने की भ्रामक जानकारी दे रहा है। साथ ही वह भारत में सांप्रदायिक तनाव भडक़ाने की नापाक कोशिश भी कर रहा है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सौफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार सुबह यहां एक विशेष ब्रीफिंग में संवाददाताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है।

पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया हालांकि भारत ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेनाओं ने 26 से अधिक जगहों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की। इन असफल हमलों में उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के बेस पर कुछ उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया।

हाई स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल

सैन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए बीती रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। भारत ने इन हमलों को सफल नहीं होने दिया। पाकिस्तानी सेनाओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया।

विंग कमांडर सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों का जवाब देते हुए त्वरित और सुनियोजित हमले कर चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पाकिस्तान लगातार दुर्भावनापूर्ण भ्रामक जानकारी फैलाने का भी प्रयास कर रहा है। उसने भारत की प्रमुख वायु रक्षा प्रणाली एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने का दावा किया जो पूरी तरह से झूठ है।

उन्होंने कहा कि युद्ध भडक़ाने की नापाक हरकत करते हुए पाकिस्तानी सेना के सैनिक को अग्रिम क्षेत्रों की ओर कूच करते देखे गये हैं। उन्होंने का कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान के किसी भी दस्साहस का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना जानबूझकर असैनिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचा रही है।

एक अफसर की मौत

मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की सुबह राजौरी जिले में असैनिक क्षेत्रों में गोलाबारी अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इससे केन्द्र शासित प्रदेश में हताहत होने वाले नागरिकों की संख्या और बढ़ गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

5 COMMENTS

  1. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get several emails with the same comment. Is there any way you can remove people from that service? Appreciate it!

  2. I just couldn’t depart your web site prior to suggesting that I actually enjoyed the standard information a person provide for your visitors? Is gonna be back often to check up on new posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...