बिलासपुर – सुभाष चंदेल
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने हमीरपुर विधान सभा व देहरा सीट पर हाईकमान से बात करके देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ के भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने टिकट अप्रुब करवा लिये और दो जगह देहरा व हमीरपुर के लिए उम्मीदवारों को टिकट दे दिये।
भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा ने बताया कि देहरा विधानसभा सीट के लिए संजय कुमार राणा को टिकट दिया और हमीरपुर विधानसभा सीट पर भी टिकट दिया गया।
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि नालागढ़ के उम्मीदवार की तलाश जारी है। उम्मीदवार मिलने पर टिकट दिया जायेगा। उम्मीद की जा रही की भाजपा-कांग्रेस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ये पार्टी जवानों और किसानों की पार्टी है। जनता इसका साथ देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस से जनता तंग हो चुकी है क्योंकि देश प्रदेश में भ्रष्टचार, चोरी, डकैती, नशा तस्कर, रेप, मर्डर, महंगाई व वेरोज़गारी से आम जनता बहुत त्रस्त व परेशान हो चुकी है। भारतीय जवान किसान पार्टी ने आम जनता को एक चुनौतीपूर्ण तीसरा विकल्प दे दिया है। यह सच्चाई व इमानदारी से काम करेगा और जनता को अपने काम और इमानदारी का विस्वास दिलाया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर हमीरपुर लोक सभी अध्यक्ष वैटरन कुलवंत पटियाल, प्रदेश सचिव सुबेदार रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुबेदार जगन्नाथ शर्मा, प्रदेश कोआर्डिनेटर सुबेदार राज कुमार, हमीरपुर के अध्यक्ष वैटरन अमर चंद, सुबेदार सोहन लाल मन्हास, सुबेदार नानक चंद मौजूद थे।