मण्डी, व्यूरो
भाजपा विधायक के इशारे पर नाच रही कांग्रेस यह आरोप आज साईं स्वीट्स मण्डी में मीडिया को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी ने लगाए ! भाजपा और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि दोनों पार्टियों भाजपा व कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन लगता है एक हि विधायक के हवाले कर दिया है ! पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आज आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस व भाजपा पर जम कर राजनीतिक हमले किये !
आप नेताओं ने कहा कि वो दो चार दिनों में ही अपने प्रत्याशियों कि सूची जारी कर देगी ! आप नेताओं ने मण्डी में आज सप्षट किया कि आम आदमी पार्टी स्वच्छ छबि और ईमानदार प्रत्याशी मैदान में उतारेगी ! उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा व कांग्रेस कि तरफ ना देखकर अपने योद्धा मैदान में उतार देगी !
आम आदमी पार्टी ने भाजपा व कांग्रेस पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सदर भाजपा का विधायक कांग्रेस नगर निगम कि सीटों को कर रहा है तय, साथ ही आप प्रदेश मीडिया प्रभारी एन के पंड़ित ने मण्डी कि जनता से कहा कि आप वोट चाहे भाजपा को दो या कांग्रेस को भला सिर्फ एक ही परिवार का होगा इस लिए उन्होंने अपील करते हुए मण्डी कि जनता से कहा कि आप आम आदमी पार्टी के पक्ष में खुल कर मतदान करें !
उन्होंने एक और आरोप जड़ते हुए कहा कि मण्डी में भाजपा के पास नेतृत्वा कि कमी है ! उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली, पानी, सीमेंट, बस किराया, खाद्यान पदार्थ, व पेट्रोल डीज़ल, रसोई गैस, सब कुछ महंगा है और प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर हेलीकाप्टर को टैक्सी कि तरह घुमाकर हिमाचल प्रदेश में पिकनिक मनाने में लगे हुए है जो कि शर्म कि बात है !
आज पत्रकार बार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी एन. के. पंड़ित, संगठन विस्तार कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट शेर सिंह ठाकुर, संगठन विस्तार कमेटी के मेंबर व सिराज विधानसभा अध्यक्ष, कपूर चंद शर्मा, संगठन मेंबर सरदार जसप्रीत सिंह उर्फ़ स्मार्टी, नगर निगम के सह प्रभारी राकेश मंढोत्रा, मण्डी जिला कि महिला अध्यक्ष विभा गुलेरिया, सदर अध्यक्ष जसवन्त सिंह सेन, मण्डी नगर निगम के ऑब्जॉर्बर सतीश ठाकुर, तथा वरिष्ठ आप पार्टी सदस्य, हरदेव सिंह, इस के साथ आज नगर निगम के नेला वार्ड से प्रशिद्ध समाज सेवी बृजेश मेहता ने अपने दल बल के साथ समर्थकों सहित पत्रकारों कि मौजदूगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
बैहना वार्ड से पूर्व प्रधान सिधु राम, तल्याहड वार्ड से कर्म सिंह, खलयार वार्ड से अंकुश रात्रा, सुभाष शर्मा सन्यारढ वार्ड, इसके साथ आम आदमी पार्टी का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो कि भाजपा व कांग्रेस के तम्बू उखाड़ फेंकेगी और नगर निगम में आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाएगी !