काँगड़ा,राजीव जस्वाल
कांगड़ा विधानसभा के अंतर्गत तियारा, भडियाड़ा व बैदी इत्यादि कई गांवों के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियारा को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष शर्मा का आभार प्रकट किया। विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कांगड़ा में आकर इस कार्य को 1982 से इनकी मांग चली आ रही थी, को पीएचसी से सीएचसी अपग्रेड करने की मांग को पूरा करने पर प्रदेश के मुख्मंत्री जयराम ठाकुर का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने के साथ-साथ 13 पदों पर स्टाफ भी उपलब्ध करवाया गया है। इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा के नेता एंव बास्केटबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही गांववासियों की मांग को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्वास्थ्य केंद्र में मशीनरी के अतिरिक्त अन्य स्टाफ को भी पूर्ण करने में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
केंद्र में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए मनीष शर्मा ने अपनी तरफ से एक एंबुलेंस देने की भी घोषणा की है, वह शीघ्र ही एंबुलेंस मुहैया करवाएंगे।उन्होंने सिविल अस्पताल में पदों के हिसाब से डाक्टर पूरे है, परंतु अभी भी बच्चों, महिलाओं का डाक्टर इत्यादि न होने के लिए वह मुख्यमंत्री से पूरा करने की मांग उठाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे केसों पर चिंता प्रकट करते हुए लोगों से कोरोना के नियमों की पालना करने के लिए भी कहा है। तहसील चौक पर वर्षों से पड़ी खाली भूमि जहां पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसी प्रकार कांगड़ा में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिसके लिए गांव खोली में भूमि का चयन कर दिया है।
इस मौके पर वार्ड पंच लता देवी सलोल, उपप्रधान कल्पना कुमारी, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश, अनिता चौधरी, तारा देवी, संध्या देवी, सुदेश, रीमा व महिला मंडल प्रधान ज्ञानो देवी उपस्थित रहे।