धर्मशाला, राजीव जसवाल
भाजपा द्वारा आयोजित प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने धर्मशाला में की इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुये भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि सभी राजनीतिक दलों में भाजपा का काम करने का तरीका सबसे मजबूत है।
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री है जो पूरे विश्व के सशक्त नेतृत्व है।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल में भाजपा एवं सरकार ने कड़ी मेहनत करी है, जिसके परिणाम स्वरूप आज हिमाचल प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी ग्राम सभा से विधानसभा तक के नए नारे के साथ काम करेगी,उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक बनने से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है और सिखाने से पहले सीखना आवश्यक है यह पद्धिति केवल भाजपा में है।
रणधीर शर्मा ने अपनी सरकार औऱ पार्टी का पक्ष सशक्त करते हुये कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को एक सुदृढ़ टोली की तरह काम कर रही है। जिसके लिये पार्टी सरकार बधाई की पात्र है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने इन पंचायती राज चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है वह बड़ी उपलब्धि है।
रणधीर शर्मा ने कहा कि पिछले 3 सालों में कांग्रेस के पास कोई भी स्थिर मुद्दा सरकार के खिलाफ नहीं है आज हमारी सरकार पारदर्शी रूप से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि अब भी सरकार एवं संगठन हर स्तर पर मेहनत करेगा और आने वाले समय मे और ज़्यादा सुदृढ़ बनेगी, अगर कांग्रेस सरकार के प्रथम 3 सालों और भाजपा सरकार के 3 सालों की तुलना की जाए तो विकास कार्यों के हिसाब से कांग्रेस ने 3 साल में 13300 करोड़ खर्चे थे पर भाजपा ने 21300 करोड़, जो कि लगभग दो गुना है, इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले 1 साल से कोविड-19 महामारी में व्यर्थ चला गया है, हमें केवल 2 साल का कार्यकाल मिला है।
हिमाचल सरकार ने समाज के लिए हर स्तर पर काम किया है , सामाजिक सुरक्षा पेंशन बुजुर्गों के लिए बड़ा फैसला है, आज जनमंच कांग्रेस के लिए परेशानी का विषय बन चुका है, सीएम हेल्पलाइन द्वारा भी हिमाचल सरकार जनता के साथ सीधा संवाद कर रही है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ग्रहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत हिम केयर योजना, सहारा योजना जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से हिमाचल की जनता को बड़ा लाभ हो रहा है।