भव्य शोभायात्रा से होगा कालेश्वर मेले का आगाज

--Advertisement--

एसडीएम देहरा बोलीं, कल से 14 अप्रैल तक होगा राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का आयोजन, होंगी सांस्कृतिक संध्याएं

देहरा – शिव गुलेरिया

गरली के निकट स्थित प्रसिद्ध तपोभूमि कालेश्वर महादेव में इस वर्ष 12 से 14 अप्रैल तक राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के कई नामी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

मेला कमेटी द्वारा इन कलाकारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं, जो अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मेले को यादगार बनाएंगे। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि मेला 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एक भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं पहाड़ी, पंजाबी, गिद्दा तथा अन्य लोक प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक रंग बिखेरेंगे। उसी दिन यानी 12 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा अपनी मखमली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। साथ ही प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका वर्षा कटोच भी अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों के दिल जीतेंगी।

13 अप्रैल को होने वाली दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अपनी गायकी के दम पर समूचे देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुके कुमार साहिल सहित कई नामी कलाकार अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे। इनके अलावा ढलियारा कालेज के बैंड बाधन के प्रमुख बलविंद्र सिंह और विभिन्न महिला मंडलों की नारी शक्ति भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी, जिससे मेले की रौनक और बढ़ेगी।

14 अप्रैल को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहाड़ी लोकगायन शैली में पहचान बना चुके कई गायको बुलाया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य उभरते हुए कलाकार भी मंच साझा करेंगेए जिन्हें मेला कमेटी द्वारा मंच देने का निर्णय लिया गया है ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।

एसडीएम शिल्पी बेक्टा के बोल

एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय बैसाखी मेले को और भी भव्य व व्यवस्थित बनाने के लिए मेला कमेटी ने कई आवश्यक प्रबंध किए हैं। स्थानीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से हिमाचली लोक कलाकारों को मंच प्रदान किया गया है।

यह राज्य स्तरीय मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम बनेगा, बल्कि हिमाचली संस्कृति, संगीत और परंपराओं को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा, जिससे स्थानीय जनता व पर्यटक इस आयोजन का भरपूर आनंद उठा सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...