भलाड़ – शिवू ठाकुर
ज्वाली उपमंडल के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाठशाला भलाड मैं एक दानी सज्जन ने बच्चों के लिए वाटर कलर भेंट किया।
दानी सज्जन नाम करनैल सिंह सुपुत्र विकुल कुमार ने ठंडे पानी के वाटर कूलर पाठशाला को भेंट किया। ताकि गर्मियों के मौसम में बच्चों को ठंडा पानी मिल सके।