व्यूरो, रिपोर्ट
कोठीवडा,आंवल ठेहडू ,भलाड से ब्लॉक समिति (BDC) पद के उम्मीदवार तरसेम सिंह उर्फ विक्की को चुनाव चिन्ह धनुष बाण मिला है। तरसेम सिंह उर्फ विक्की हरियां के निवासी हैं तथा लोगों के प्रति विक्की की अच्छी छवि मानी जाती है। विक्की का निशान बेल्ट पेपर में चार नंबर स्थान पर है।
विक्की ने कहा कि निशान मिलते ही उन्होंने पंचायत टू पंचायत प्रचार शुरू कर दिया है।उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें वोट रूपी आशीर्वाद देकर सफल बनाएं।