चम्बा – भूषण गुरूंग
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और सड़क मार्गों पर हुए नुकसान के कारण कुछ स्थानों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर अचानक पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से पत्थर और मलबा हाईवे पर गिर गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई।
इस हादसे के कारण हाईवे बंद हो गया और छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। खासतौर पर, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को इस अप्रत्याशित रुकावट के कारण बहुत दिक्कतें आईं।
विभागीय टीम ने सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू किया।