चम्बा, धर्म नेगी
उपमंडल की चौबिया पंचायत के पटौड़ी गांव में डायरिया की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है, जबकि पांच बच्चों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती किया गया है। इसी बीच सोमवार को भी डायरिया से ग्रस्त 20 ग्रामीण उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
मामले की नाजुकता को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटौड़ी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की। इसके साथ ही गांव में पानी व खाने के सैंपल भी एकत्रित किए गए है। इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
चौबिया के पटौड़ी गांव के ग्रामीणों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए, जिसे ग्रामीणों ने हल्के में लिया। इसी बीच एक बच्ची की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। लिहाजा गांव के अन्य बच्चों की भी बिगड़ती हालत को देख तुरंत सिविल अस्पताल भरमौर की ओर रुख किया।