ज्वाली, माधवी पण्डित
भरमाड़ शिब्बो थान में युवाओं द्वारा करवाया गया वॉलीबॉल टूर्नामेंट जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ज्वाली के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित विपिन शर्मा ने शिरकत की और उन्होंने रिबन काटकर मैच का शुभारंभ करवाया आपको बता दें कि पंडित विपिन शर्मा ज्वाली से संबंध रखते हैं और उनका पैतृक गांव हरसर देहरी है।
यह हमेशा ही सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भरपूर सहयोग करते हैं आज भी पंडित विपन शर्मा ने भरमाड़ शिब्बो थान टूर्नामेंट को 5100/- रूपय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की राशि के रूप में प्रदान किए। और पंडित विपिन शर्मा का कहना है कि मनुष्य को हमेशा ही समय का पाबंद होना चाहिए और युवाओं को खेल की तरफ रुचि बढ़ाने चाहिए जिससे कि वह नशे की लत से दूर रह सके उन्होंने टूर्नामेंट आयोजक सुधांशु वर्ष व अजय कुमार और उपप्रधान रवि कुमार महंत और वहां पर आए हुए दूर-दूर और गांव के लोगों का धन्यवाद किया ।
इस टूर्नामेंट में हिमाचल और पंजाब की 15 से अधिक टीमों ने भाग लिया यह मैच देर रात तक चलेगा विजेता टीम को ट्रॉफी व 7500/- और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 5100/- की धनराशि भी दी जाएगी जाएगी।
क्लब की ओर से मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित विपिन शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजक सुधांशु वत्स ,अजय कुमार ,अंकुश कुमार ,आन्नद ,सेवानिवृत्त अध्यापक सुदर्शन, उप प्रधान रवि कुमार, मनोज कुमार, रामकृष्ण इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद