ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भरमाड़ में आल इंडिया रिटायर्ड ग्रामीण डाक सेवक वेलफेयर ओरगनाईजेशन कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की भरमाड में प्रधान हेम राज की अध्यक्षता में हुई।
हगामी बैठक में न्याय पूर्ण मांगों के संदर्भ में विचार विमर्श करके सरकार से मांग की गई की 12-24-36 टाईम स्केल 180 दिन वेतन अवकाश,पांच लाख ग्रेजूयूटी और पैंशन दी जाए मांगों के मंजूर ना होने पर हम सभी संघर्ष का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।
ये रहे उपस्थित
बैठक में महासचिव पूर्व प्रधान ज्ञान चंद, वरिष्ठ। प्रधान जगत सिंह, ओंकार सिंह, परमीला देवी आदि उपस्थित थे।