भरमाड़ पंचायत में खुली गरीबों के लिए बनी योजनाओं की पोल, आज दिन तक नहीं मिली किशोरी लाल को कोई सहायता, किशोर लाल का परिवार एक टैंट की झुग्गी में रहने को मजबूर।
ज्वाली – शिबू ठाकुर
भगवान किसी को गरीबी दे, पर बदनसीबी किसी को न दें । ऐसा ही एक मामला विधानसभा क्षेत्र ज्वाली की भरमाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सामने आया है। जहां आवास योजनाओं के नाम पर पंचायती राज विभाग गरीबों की खिल्ली उड़ा रहा है।
इस बात का अंदाजा किशोरी लाल पुत्र साहब सिंह के परिवार की हालत को देखकर लगाया जा सकता है। भरमाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 के हैंडिकैप्ड किशोरी लाल और उनकी पत्नी एवं दो बच्चियां कच्चे और जर-जर मकान में कई वर्षों से रहने को मजबूर हैं।
जिसकी स्लेटनुमा छत पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और बरसात में टपकती रहती है। मकान की दीवारों पर दरारें आ गईं है। यह कहना गलत नहीं होगा की इस उम्र में वह अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ मौत के साए में दिन काट रहे थे यह मकान कभी ढह सकता है।
किशोर लाल बेरोजगार, बेसहारा और अंपग भी हैं। ना ही आज तक इस परिवार को पंचायत ने बीपीएल में भी नहीं डाला आमदनी का कोई साधन नहीं है।
वहीं किशोरी लाल का कहना है कि हम रात को सोते थे तो रात भर मन में यही रहता था कि सुबह तक हम जीवित रहेंगे या नहीं।
वहीं किशोरी लाल की पत्नी ने बताया 15 साल से बार बार पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रही हूं और पंचायत प्रतिनिधि कह रहे हैं, जब मकान गिर जाएगा फिर मकान को बना दिया जाएगा। लेकिन हमारी समस्ता जैसी की तैसी बनी हुई है।
जिसके चलते आस पड़ोस के लोगों से किसी से रस्सी किसी तरपआल किसी से बांस और किसी से टीन के पत्ते मांगकर मैंने टैट की झुग्गी बना ली है और मेरा परिवार उसमें रहने को मजबूर हैं। वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है कि हमारी मदद की जाए।
पंचायत सदस्य के बोल
जव इस बारे पंचायत सदस्य केवल कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि किशोरी लाल गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है। इसका मकान गिरने की कगार पर है। यह मकान का हकदार है।
उपप्रधान रवि कुमार महंत के बोल
जब इस बारे पंचायत उप प्रधान रवि कुमार महंत से बात हुई तो उन्होंने बताया की यह एक गरीब परिवार है और मकान के हकदार है। इस समय यह परिवार टैट की एक झुग्गी बनाकर रह है।ज्ञजल्द ही इनका मकान बना दिया जायेगा।