ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली की पंचायत भरमाड के गांव सुघाल निवासी संदीप सिंह धीमान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बन गए हैं, जिससे परिजनों सहित पंचायत में खुशी की लहर है।
संदीप सिंह धीमान 14 दिसंबर को वायु सेना में हैदराबाद से कमीशन पासआउट हुए है। संदीप सिंह धीमान की प्राथमिक शिक्षा डीएवी स्कूल रैहन से हुई है तथा कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन से जमा दो नॉन-मेडिकल में उत्तीर्ण की है।
संदीप सिंह धीमान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने नाना स्व. कैस्टन साहिब सिंह, दादा शेर सिंह, माता सुधा देवी, छोटी बहन आर्ची धीमान व अपने मामा संजय धीमान, अपने गुरुजनों व अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना फ्लाइंग आफिसर बनने का रहा है तथा मैंने इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया है।