चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
युवा कांग्रेस भटियात के कार्यकर्ताओं ने पहलगांव में हुए आतंकवादि हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति और मृतक आत्माओं को मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत ठाकुर ने कहा कि की ये हमला सरकार की विफलता को दर्शाता है ऐसा प्रतीत होता है कि भारत की सभी खुफिया ओर सुरक्षा एजेंसी सोई हुई है क्या ? ये वक्त राजनीति करने का नहीं है भारत को ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है हमारे लड़ाकू विमानों को इस्तेमाल करने का वक्त है ।
2017 में अमरनाथ यात्रियों पर हमला फिर पुलवामा अब पहलगांव हम कब तक ऐसी घटनाओं का शिकार होते रहेंगे
सरकार की विफलता हमले का मुख्य कारण है। आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती है ये वक्त एकता दिखाने का वक्त है धर्म के नाम पर राजनीति करने का वक्त जा चुका है।
अध्यक्ष मनजीत ठाकुर ने कहा कि देश की सरकार को चूड़ी पहल लेनी चाहिए इतनी शक्त सुरक्षा एजेंसी ओर चाक चौबंद व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हो जाती है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतकों के परिवार के एक एक सदस्यों को सरकारी नौकरी ओर एक एक करोड़ रुपया दिया जाए और पाकिस्तान में ही तैनात आतंकवादी संगठनों को घर में घुस के सफाया कर दिया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मनीष मल्होत्रा, कमल सिंह, निर्भय ओहरी, सुनील भारद्वाज, कनिष्क चारक, सादिक, राहुल पठानियां, सौरभ, अर्नब सोंधी आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।